पन्ना: प्रत्येक उम्मीदवार को देना होगा अपराधिक रिकार्ड का विवरण

प्रत्येक उम्मीदवार को देना होगा अपराधिक रिकार्ड का विवरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने प्रक्रिया आरंभ होगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में विधानसभा क्षेत्र पन्ना, पवई और गुनौर के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। आवेदन पत्रों को जमा करने के लिए रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा उनके सहायक कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। नामांकन पत्र के साथ प्रत्येक उम्मीदवार को अपराधिक रिकार्ड का विवरण भी देना होगा। सभी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करते समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुये नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र 26 में आपराधिक प्रकरण के संबंध में शपथ पत्र देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उम्मीदवार को अपने पूर्व के प्रचलित आपराधिक प्रकरण एवं दोषसिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा पत्र देना होगा। उम्मीदवार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में सभी विवरण दर्ज करके नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत करेंगे।

यदि उम्मीदवार किसी राजनैतिक दल की ओर से चुनाव लड रहा है तो उसे आपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल को भी सूचना देनी होगी। राजनैतिक दल उम्मीदवार के लंबित आपराधिक प्रकरण की जानकारी दल की वेबसाइट पर दिखाएंगे। साथ ही राजनैतिक दल इस संबंध में एक घोषणा जारी करेंगे जिसे समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित प्रकाशित करना आवश्यक होगा। नामांकन पत्र भरने के बाद कम से कम तीन बार लंबित आपराधिक प्रकरण के संबंध में घोषणा स्थानीय समाचार पत्रों एवं टीव्ही चैनलों में प्रसारित करना अनिवार्य होगा। इनका प्रसारण नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने से मतदान के 48 घंटे पहले तक कि अवधि में किया जाना है। आयोग द्वारा आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देने के लिए प्रपत्र सी.1 निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार प्रपत्र सी-2 में अपने राजनैतिक दल को लंबित प्रकरणो की जानकारी देंगे। जिसे दल की वेबसाइट में प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीदवार प्रपत्र सी-3 में रिटर्निग आफीसर को लिखित में जानकारी देंगे। प्रपत्र 26 के कॉलम 5 एवं 6 में आपराधिक प्रकरणों की जानकारी दी जायेगी। सभी उम्मीदवार इन निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Created On :   22 Oct 2023 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story