- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व...
विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं दिव्यांग पूर्व सैनिकों ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम पन्ना एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि राष्ट्र रक्षा में समर्पित रहे लाखों पूर्व सैनिक, युद्ध वीरांगनाएं और दिव्यांग पूर्व सैनिक लंबे समय से अपनी उचित मांगों के समाधान के लिए आंदोलनरत हैं। देश के हर कोने से 3 अप्रैल 2023 को कलेक्टरों के माध्यम से और 30 अप्रैल 2023 को सांसदों के माध्यम से मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैं। 20 फरवरी 2023 से दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्व सैनिक और युद्ध वीरांगनाएं धरने पर बैठे हैं। आज धरने को 101 दिन पूरे हो चुके हैं पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
सरकार ने दीर्घ प्रतीक्षित ओआरओपी व अन्य मांगों को स्वीकृत किया पर पूर्व सैनिकों के बडे वर्ग गैर अधिकारी जो 97 प्रतिशत हैं के संबंध में सही तथ्य प्रस्तुत नहीं किए जाने से उपरोक्त मांगों के संदर्भ में ऐतिहासिक भेदभाव और अन्याय पूर्ण फैसले हुए हैं जिनसे यह वर्ग बुरी तरह ठगा हुआ महसूस कर रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि राष्ट्रीय स्तर पर लाखों पूर्व सैनिकों के संगठन फेडरेशन ऑफ वेटरस एसोसिएशन से वार्ता कर मांगों का उचित संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र निराकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर भीम सिंह और नारायण शाहा सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक एवं युद्ध वीरांगनाएं शामिल रहीं।
Created On :   31 May 2023 11:27 AM IST