- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी पुलिस ने दो रिहायशी मकानो...
पन्ना: आबकारी पुलिस ने दो रिहायशी मकानो में मारा छापा, १४६ लीटर कच्ची शराब जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा ग्राम झिरिया में दो रिहायशी मकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए १४६ लीटर हाँथ भट्टी से महुए से बनी कच्ची शराब जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है साथ ही साथ २५२ किलोग्राम महुआ भी जप्त किया गया है। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर हरिजंदर सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र सु़दूरवर्ती ग्राम जमड़ा और झिरिया में दो आरोपियों द्वारा हाँथ भट्टी की शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा कार्यवाही के लिए आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय और श्रीमती हनी कृष्ण गौड़ के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई।
गठित टीमों द्वारा ग्राम जमड़ा में दबिश देकर आरोपी जगदीश सिंह पिता चुन्नू सिंह उम्र ४० वर्ष के रिहायसी मकान से लगभग ६८ बल्क लीटर हांथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब और लगभग १४० किलोग्राम महुआ जप्त किया गया इसी तरह ग्राम झिरिया शाहनगर में आरोपी सुम्मा उर्फ स्वामीदीन पिता लछमनिया आदिवासी उम्र ५० वर्ष के रिहायसी मकान से ७८ बल्क लीटर महुए की कच्ची शराब और ११२ किलो महुआ लाहन जप्त किया गया। दोनो आरोपियों पर अलग-अलग आपरधिक प्रकरण आबकारी की धारा ३४(२) कायम किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, नम्रता साहू, स्मृता ठाकुर, नगर सैनिक कौशल्या बाई, फूलरानी बाई, सोहल खान,जीतेन्द्र कुशवाहा का सराहनीय सहयोग रहा।
Created On :   18 Sep 2023 10:33 AM GMT