- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फांसी के फंदे पर झूलकर किसान ने...
पन्ना: फांसी के फंदे पर झूलकर किसान ने गंवाई जान
पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में असमय मौतों का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है तथा क्षेत्र में समय अंतराल में लगातार आत्महत्या की घटनायें घटित हो रही है, जो कि बेहद चिंताजनक है। अभी दस दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के खोरा गांव में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी थी तथा पुन: थाना क्षेत्र के ही परगुवापुर गांव में एक किसान ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र की खोरा चौकी अंतर्गत परगुवापुर ग्राम निवासी ४४ वर्षीय किसान छत्रपाल पिता मोतीलाल लोध गांव में रहकर खेती किसानी का काम करता था। गत १० सितम्बर की अपरान्ह ०३ बजे उसकी पत्नी तथा बच्चे खेत में घास काटने चले गए जबकि छत्रपाल घर में अकेला था। शाम ०५ बजे खेत से वापिस आकर परिजनों ने घर के अंदर देखा तो छत्रपाल का शव घर की पटिया से नायलोन की रस्सी में झूलता नजर आया जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर धरमपुर थाने से एएसआई मिटठूलाल कोल घटना स्थल पहँुचे तथा शव का पंचनामा करवावकर अजयगढ भेजा गया। जहां से पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। घटना के संबध में परिजनों का कहना है कि मृतक के पेट में पथरी होने से उसे यदाकदा असहनीय दर्द होता था जिसका उपचार चल रहा था। थाना पुलिस द्वारा घटना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   12 Sept 2023 3:34 PM IST