Panna News: सहकारी समितियों में नहीं मिल पा रही किसानों को खाद

सहकारी समितियों में नहीं मिल पा रही किसानों को खाद
  • रैपुरा क्षेत्र में स्थित कई सहकारी समितियों
  • सहकारी समितियों में नहीं मिल पा रही किसानों को खाद

Panna News: रैपुरा क्षेत्र में स्थित कई सहकारी समितियों में खाद की समस्या देखी जा रही है। इस समय किसान धान की रोपाई में लगे हुए है। साथ ही सहकारी समितियों के चक्कर भी काट रहे हैं जिससे खाद मिल सके। सहकारी समिति रैपुरा, बघवार एवं बगरौड में किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं। किसानों का कहना है कि हमें अगर समय पर खाद न मिली तो सीधा असर उपज पर पड़ेगा। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि यूरिया के लिए रैपुरा समिति ने रिलीज ऑर्डर विपणन को १० जुलाई को उपलब्ध कराया परंतु सोमवार 14 जुलाई को किसान समिति में खड़े मिले जो खाद का इंतजार ही कर रहे थे। सोमवार को भी समिति ने तर्क दिया कि विपणन से 600 का रिलीज ऑर्डर लगा हुआ है परंतु खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि विपणन का भंडारण रैपुरा में ही है। इस मामले में जब सहकारी समिति रैपुरा, बघवार एवं बगरौड के समिति प्रबंधकों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने विपणन संघ को भुगतान के साथ रिलीज ऑर्डर भेजा था परंतु अभी तक छह सौ बोरी यूरिया उपलब्ध नहीं हो पाई है।

सहकारी समिति में क्रेडिट पर हर वर्ष खाद मिल जाती थी इस वर्ष समस्या आ रही है।

विमलेश तिवारी, किसान पुरैनी

प्रशासन को जल्द खाद उपलब्ध करानी चाहिए हम जैसे छोटे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

उम्मेद लोधी, किसान रैपुरा

इनका कहना है

समितियों को ऑफ सीजऩ में जब उपलब्धता होती है तब भंडारण करके रखना चाहिए। किसान डीएपी की जगह सुपर खाद का उपयोग करें एवं यूरिया की पूर्ति हम जल्द ही करवा रहे हैं। जिले में इस वर्ष डीएपी की उपलब्धता कम है। यूरिया हम उपलब्ध करा रहे हैं समितियों को ऑफ सीजऩ में भंडारण करना चाहिए उस समय हमारे पास पर्याप्त खाद होती है।

एस.एल. धुर्वे, डीएमओ पन्ना

Created On :   15 July 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story