- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री जुगल किशोर मंदिर में व्याप्त...
पन्ना: श्री जुगल किशोर मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में समाजसेवियों का अनशन प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर सहित समूचे बुंदेखलण्ड के आराध्य भगवान श्री जुगल किशोर जी के मंदिर में जन्माष्टमीं पर घटित घटना से धर्म प्रेमियों एवं भक्तों में आक्रेाश व्याप्त है। मंदिर में फैली अव्यवस्थाओं को रोकने नगर के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक योगेंद्र भदौरिया के नेतृत्व में जनकल्याण न्यास पन्ना के बैनर तले अनशन प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम पत्र सौंपकर अपनी मांगे रखी गईं जिसमें श्री जुगल किशोर मंदिर की समिति तत्काल भंग हो और नए सदस्य का चुनाव कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कराया जाये। जिसमें सामाजिक व धार्मिक लोगों को चुना जाए। थाल भोग की व्यवस्था पारदर्शी हो, मंदिर के अंदर मोबाइल का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित हो। अंदर के दर्शन आम व्यक्ति को सुगमता से हों।
जगनमोहन की मर्यादा स्थापित हो और हर किसी को घुसने की मनाही और कलेक्टर द्वारा निर्देशित अधिकारी की अनुमति व जवाबदेही तय हो। स्मार्ट सिटी और अन्य निर्माण कार्यों की जांच कराकर दोष सिद्ध पाए जाने पर कार्यवाही की जाये। मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत अथवा अन्य कथायें कम ध्वनि के यंत्रों के साथ हो एवं उसके लिए परिसर उपयोग की निश्चित राशि तय हो। क्रमिक अनशन पर बैठे योगेंद्र भदौरिया ने कहा है कि जब तक इन मांगों के संबंध में कलेक्टर द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा हम लोगों का अनशन जारी रहेगा। अनशन के प्रथम दिवस सैकड़ा भर से अधिक भगवान श्री जुगल किशोर के भक्त एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Created On :   12 Sept 2023 12:57 PM IST