पन्ना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जिलेभर में मनाई गई जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जिलेभर में मनाई गई जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती दिनांक ०२ अक्टूबर पर देश-प्रदेश के साथ जिले में श्रृद्धापूर्वक मनाई गई। महात्मा गांधी की जयंती पर विभिन्न संस्थाओं, राजनैतिक दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपनी श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्वच्छता पर केन्द्रित कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों में पहुंचकर लोगों द्वारा साफ-सफाई की गई। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुक्रम में शिक्षा विभाग के आदेश पर जिले के विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परम्परागत रूप से जिला मुख्यालय पन्ना स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जिला स्काउट गाइड के अध्यक्ष कैलाश मोदी, डाइट प्राचार्य रविप्रकाश खरे, मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती भारती खरे, स्काउट गाइड सचिव एवं प्राचार्य प्रमोद अवस्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सेवानिवृत्त संगीत शिक्षक सुशील त्रिपाठी एवं दल द्वारा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन ते तैणे कहिए का सस्वर गायन किया गया।

तत्पश्चात स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न धर्मों की प्रार्थना की गई। मौन प्रार्थना सर्वधर्म प्रार्थना सभा की अंत में सर्वे भवन्तु सुखिन: के साथ समाप्त हुई। स्काउ-गाइड के अध्यक्ष कैलाश मोदी व डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे द्वारा कहा गया कि ०२ अक्टूबर का दिन भारत के दोनों महान पुरूषों का जन्मदिवस है इस दिवस को बनाने की सार्थकता तभी है जब हम उनके बताए हुए मार्ग व संकल्प पर चलने का प्रयास करेंं। आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षकगण डॉ. कल्पना शर्मा, श्रीमती पूजा अवस्थी, प्रमोद गंगेले, सुनील श्रीवास्तव, नीलम डनायक, संजय गर्ग, डॉ. मुदिता खरे, वंदना सिंह, सचिन्द्र जोशी, प्रगति खरे, मनोज तिवारी, पूनम पाण्डेय, ओ.पी. अवस्थी, शक्ति सिंह, सोनम चौरहा, शिवकांत कटैहा, सुशील वर्मा एवं समस्त अतिथि शिक्षक, भारत स्काउट-गाइड की ओर से धीरेन्द्र पटेल एवं जीतेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही। जयंती कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूलों में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाडा के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य प्रमोद अवस्थी ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल कुंंजवन, शासकीय हाईस्कूल हिनौता मझगवां, दहलान चौकी, बरसोभा, हायर सेकेण्डरी विद्यालय मोहन्द्रा, कन्या हाईस्कूल शाहनगर, सीएम राईज विद्यालय पवई, हायर सेकेण्डरी धरमपुर, कन्या हायर सेकेण्डरी देवेन्द्रनगर, हायर सेकेण्डरी सलेहा, हायर सेकेण्डरी भिलसांय, हायर सेकेण्डरी बनौली, हायर सेकेण्डरी बृजपुर, सिलौना, सीएम राईज अजयगढ, कन्या हाई स्कूल सिमरिया, हाई स्कूल जसवंतपुरा, बडागांव सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा छात्रों, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता के लिए संकल्प लिया गया।

Created On :   3 Oct 2023 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story