- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंद्रह माह का बच्चा पानी से भरे...
पन्ना: पंद्रह माह का बच्चा पानी से भरे गढ्ढे में गिरा हुई मौत
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र के झिरमिला पंचायत के बाबा की टपरियन मोहल्ले में शुक्रवार की रात 10 बजे खेलते-खेलते 15 माह का नवजात बच्चा घर के सामने बने 3 फिट के गढ्ढे में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी विजय शाह निवासी झिरमिला ने शाहनगर थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा बेटा विक्रम शाह पिता विजय शाह उम्र 15 माह जो घर में रात को खेल रहा था। घर के अन्दर से बाहर घुसते हुये घर के सामने बने पानी के गढ्ढे में गिर जाने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही शाहनगर पुलिस बल सहित एसआई भैयामन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे जहां मासूम के शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया गया एवं पोस्टमार्टम हेतु शव को शाहनगर लाया गया। जहां शनिवार को सुबह 10 बजे बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने पीएम किया इसके बाद मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Created On :   10 Sept 2023 3:08 PM IST