- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
डिजिटल डेस्क,पन्ना। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमसिल गांव में पुरानी रंजिश को चलते घर पहँुचे आरोपियो द्वारा युवक संदीप पाठक पिता बसंतलाल पाठक उम्र २५ वर्ष के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई। घटना के संबध में युवक द्वारा बताया कि दिनांक २५ मई की शाम ७:३० बजे घर के अदंर बैठकर पढ़ाई कर रहा था तभी आरोपीगण मनीष पिता भरतलाल पटेल,रजनीश पटेल तथा पुरानी बुराई को लेकर गाली देने लगे। मना करने पर आरोपी मनीष पटेल जो कि गेती लिए हुए था पीठ पर मारी जिसे वह गिर गया आरोपी रजनीश ने सिर पर लाठी मारी जिससे खून बहने लगा मेरे चिल्लाने पर पिता माँ तथा अखिलेश पटेल भरत पटेल दौडकर आए तथा माँ तथा पिता ने उसे बचाया। दोनो आरोपीगणो द्वारा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस ने रिपोर्ट पर दोने आरोपियो के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   28 May 2023 3:23 PM IST