पन्ना: पेड़ काटने के विवाद में मारपीट, डायल 100 के चालक की दबंगई, शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को थाना में बैठाया

पेड़ काटने के विवाद में मारपीट, डायल 100 के चालक की दबंगई, शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को थाना में बैठाया
  • पेड़ काटने के विवाद में मारपीट
  • डायल 100 के चालक की दबंगई
  • शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को थाना में बैठाया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा में पेड काटने की बात पर उपजे विवाद में जमकर मारपीट के मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया गया है कि रामकिशोर दहायत डायल १०० चालक 18 मार्च को सुबह लगभग 9 बजे कुल्हाडी लेकर राम विशाल दहायत उम्र लगभग 40 वर्ष के घर के सामने लगे बबूल के पेड को काटने गया था। राम विशाल ने पेड काटने से रोका तो रामकिशोर गाली-गलौंज करने लगा तभी सरजेन्द्र दहायत भी आ गया और दोनों राम विशाल के साथ मारपीट करने लगे। बताया गया है कि रामकिशोर ने रामविशाल को कुल्हाडी मारने का प्रयास किया लेकिन राम विशाल ने कुल्हाडी पकड ली। जिसके बाद रामकिशोर सरजेन्द्र और उनके परिवार की महिलाओं के द्वारा राम विशाल को घसीट कर अपने घर के अंदर ले जाने का प्रयास किया। किसी तरह राम विशाल स्वयं को उनसे मुक्त कर भागा और और शिकायत करने अमानगंज थाना पहुंचा जहां रिपोर्ट लिखने के बजाय उल्टे उसे थाना में बैठा लिया गया। बताया गया है कि रामकिशोर दहायत काफी समय से डायल १०० चलाता है। जिससे उसका गांव में अच्छा खासा दबदबा है। पीडित के परिवार का कहना है कि रामकिशोर डायल १०० चलाता है इसलिए पुलिस उसे बचाने के लिए पीडित के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है जबकि घटना वायरल वीडियो में साफ देखी जा रही है।

यह भी पढ़े -होटल में घुसा जंगली सुअर, सुरक्षा गार्ड पर किया हमला

Created On :   19 March 2024 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story