- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में पानी के विवाद को लेकर...
पन्ना: खेत में पानी के विवाद को लेकर मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम बम्हौरी में दो किसानों के बीच खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी ७३ वर्षीय किसान प्रेमदास पिता रामसिंह राजपूत निवासी बम्हौरी द्वारा आरोपी भूरा पिता उत्तम सिंह उम्र २२ वर्ष के विरूद्ध थानें में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४,३२३,५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया है। फरियादी ने घटना पर पुलिस को बताया कि दिनांक १९ नवम्बर को शाम लगभग ०५ बजे वह अपने खेत पहुंचा तभी उसने देखा कि गांव के भूरा राजपूत द्वारा अपने खेत में पानी लगाने के लिए उसके खेत के बीच से पाइप डाला गया था और उसकी फसल खराब हो रही थी जिस पर वह पाइप हटाने के लिए बोला तथा स्वयं हटाने लगा तो भूरा गाली-गलौच करने लगा मना करने पर वह मुझसे लिपट गया तथा लात-घूसों से मारपीट की गई जिससे वह नीचे गिर गया बांयें आँख के पास चोटे आई है मौके पर गांव के मंगल सिंह राजपूत एवं सुम्मैर सिंह घटना के वक्त मौजूद थे। इसके बाद वह थाने में रिपोर्ट करने आ रहा था तभी भूरा बोला कि यदि तुम रिपोर्ट करने गए तो जान से खत्म कर देगें
Created On :   21 Nov 2023 11:35 AM IST