- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंतत: दस माह बाद गुनौर जनपद में...
अंतत: दस माह बाद गुनौर जनपद में स्थायी समितियो का होगा गठन आज
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। पंचायत चुनाव के बाद जिले में गुनौर जनपद पंचायत को छोडकर जिला पंचायत सहित सभी जनपद पंचायतो एवं ग्राम पंचायतो में स्थाई समितियो के गठन को लेकर कार्यवाही संपन्न करा ली गई थी परंतु जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के निर्वाचन से को लेकर शुरू हुए विवाद और राजनैतिक खीचतान एवं जिम्मेदारो की टालमटोली के चलते गुनौर जनपद पंचायत की स्थाई समितियो का गठन पंचायत चुनाव के दस माह बाद भी संपन्न नही हो सका। इस समाचार पत्र द्वारा जनपद पंचायत गुनौर की स्थाई समितियों के गठन की कार्यवाही को लेकर जिम्मेदारो द्वारा बरती जा रही उदासीनता को सामने लाते हुए जन सामान्य के संज्ञान में जानकारी सामने लाई गई थी जिसके बाद पन्ना कलेक्टर द्वारा बीते माह गुनौर जनपद पंचायत में स्थाई समितियों के गठन के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गुनौर को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया जिनके द्वारा गुनौर जनपद की स्थाई समितियों के निर्वाचन संबधी कार्यवाही संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत गुनौर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित सभी जनपद सदस्यो को सूचित करते हुए दिनांक ०७ जनवारी २०२३ को जनपद पंचायत गुनौर के बीआरसी भवन में स्थाई समितियो के गठन हेतु निर्वाचन कार्यवाही संपन्न कराने हेतु सम्मेलन आहुत किया गया है। जनपद पंचायत गुनौर के बीआरसी भवन में स्थाई समितियो के निर्वाचन की प्रक्रिया ०७ जून २०२३ को दोपहर १२ बजे प्रारंभ हुई।
जनपद की ८ स्थाई समितियो का किया जायेगा गठन
स्थाई समितियो के गठन की कार्यवाही के अंतर्गत जनपद पंचायत की कुल ८ स्थाई समितियो का गठन किया जायेगा जिसमें कृषि समिति,स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास समिति,वन समिति,संचार संकर्म समिति,सहकारिता एवं उद्योग समिति,जैव विविधता प्रबंधन समिति, के सभी सदस्यो का निर्वाचन होगा ओैर समिति के निर्वाचित सदस्य अपना अध्यक्ष चुनेगे। वहीं शिक्षा समिति में जनपद के उपाध्यक्ष पदेन सभापति होते है जिससे शिक्षा समिति में सभापति को छोडकर सदस्यो का निर्वाचन होगा। वहीं सामान्य प्रशासन समिति में जनपद पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित सभापति होते हैतथा शेष ०७ समितियो कृषि समिति,स्वास्थ तथा महिला एवं बाल विकास समिति,शिक्षा समिति,संचार एवं संकर्म समिति, वन समिति,उद्योग समिति,जैव विविधता प्रबंधन समिति के निर्वाचित सभापति जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के पदेन सदस्य होगे। इस तरह से पूरी प्रक्रिया से जनपद की कुल ८ समितियो के गठन की कार्यवाही पूरी होगी।
Created On :   7 Jun 2023 2:38 PM IST