गरीब के घर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, गृहस्थी का समान जलकर खाक

गरीब के घर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, गृहस्थी का समान जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम झगरा में एक गरीब के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से हडकम्प की स्थिति निर्मित हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार काशीराम वर्मन के घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से काशीराम के घर में रखा गृहस्थी का समान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जिसमें अनाज, बर्तन सहित कपडे जलकर खाक हो गए। जिससे पीडित के सामने अब भोजन-पानी का संकट खडा हो गया है। घटना की जानकारी फायर बिग्रेडे को दी गई जिस पर फायरमैन भूपेन्द्र लखेरा व पायलट दयाल ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया।

Created On :   29 May 2023 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story