हादसा: मकान में लगी आग टेण्ट और गृहस्थी का समान जलकर खाक, हादसे में भैंस घायल व पडा की मौत

मकान में लगी आग टेण्ट और गृहस्थी का समान जलकर खाक, हादसे में भैंस घायल व पडा की मौत
  • मकान में लगी आग टेण्ट और गृहस्थी का समान जलकर खाक
  • हादसे में भैंस घायल व पडा की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की बराछ चौकी अंतर्गत ग्राम मडैययन में एक टेण्ट व्यवसाई के मकान में आग लग जाने की वजह से गृहस्थी के समान सहित टेण्ट का समान जलकर राख हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामरतन उम्र ३८ वर्ष जो कुछ ही दूरी पर अपने दूसरे बनें मकान में खाना खाने के लिए गए थे तभी अचानक घर में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि घर में रखा गृहस्थी व टेण्ट का समान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। वहीं घर में बंधी भैंस भी घायल हो गई व घर में पडे की आग के कारण मौत हो गई।

यह भी पढ़े -प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी चौरसिया समाज में मनाया गया चौरसिया दिवस

यह घटना शनिवार की रात्रि की बताई जा रही है जब रामरतन रात्रि करीब ९ बजे परिवार के सभी सदस्य मवेशियों को खाना खिलाकर वहीं पास में बने दूसरे घर में स्वयं खाना गये थे। आगजनी की घटना की सूचना जैसे ही मिली पीडित परिवार पहुंचा परंतु जब तक आग से टेण्ट और गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया था वहीं हादसे में एक भैंस जलकर घायल हो गई और भैंस के पडे की मौत हो गई। घटना की सूचना रविवार की सुबह बराछ चौकी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है। यह आगजनी की घटना किस कारण से हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -सर्वआदिवासी समाज तथा एकलव्य सेना ने निकाली नगर में रैली, समाज के उत्थान का लिया संकल्प

Created On :   12 Aug 2024 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story