- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्ट्रीट लाईट की रोशनी में जुआ खेलते...
पन्ना: स्ट्रीट लाईट की रोशनी में जुआ खेलते पकड़े गए पांच जुआरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानंगज पुलिस द्वारा गत दिवस १४ नवम्बर को कस्बा स्थित एक होटल के सामने स्ट्रीट लाईट के सामने जुआ खेलते पाए गए पांच जुआरियों को पकडक़र कार्यवाही की गई। पकडे गए आरोपियों राज सुहाने पिता परषोत्तम सुहाने उम्र 21 वर्ष, दिलीप गुप्ता पिता स्वर्गीय जीवनलाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष, बफाती खान पिता मुन्ना खान उम्र 30 वर्ष, अंकित कुमार नीखरा पिता स्वर्गीय लखन लाल नीखरा उम्र 29 वर्ष एवं कन्जूम खान पिता नतीर मोहम्मद उम्र 34 साल सभी निवासीगण कस्बा अमानगंज के पास एवं जुए के फड़ से १५०० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है इसके साथ ही जुए के फड़ के बगल से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमजी-११९०, मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमजे-५८४५, मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५ एमएच-७५३१ खडी पाई गई जिन्हेंं जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   16 Nov 2023 1:24 PM IST