आगरा मोहल्ला में अवैध रूप से चल रहे फर्नीचर मार्ट पर वन विभाग का छापा

आगरा मोहल्ला में अवैध रूप से चल रहे फर्नीचर मार्ट पर वन विभाग का छापा
सागौन की चिरान, चिराई मशीन सहित अर्ध निर्मित फर्नीचर जप्त साँभर एवं चिंकारा के दो-दो नग सींग भी जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अवैध रूप से सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाए जाने का कारोबार वन विभाग की कडी कार्यवाहियों के बावजूद भी नहीं रूक रहा है। उत्तर वनमण्डल द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय स्थित आगरा मोहल्ला मेें सागौन से अवैध रूप से बनाए जा रहे फर्नीचर के कारोबार की सूचना मिलने पर बडी कार्यवाही की गई है उत्तर वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार के निर्देशन में वन विभाग की टीम द्वारा सुबह आगरा मोहल्ला स्थित एक मकान में छापामार कार्यवाही की गई।

छापामार कार्यवाही में तलाशी के दौरान काफी मात्रा में सागौन की चिरान लकड़ी तथा मोटर सहित चिराई मशीन जप्त की गई है। इसके अलावा उपयोग किए जाने वाले औजार और ०५ नग अर्ध निर्मित सोफा सेट जप्त किए गए है इसके साथ ही साथ साँभर एवं चिंकारा के दो-दो नग पुराने सींग भी जप्त किए गए है। कार्यवाही के दौरान एक बका भी बरामद हुआ है। वन विभाग की कार्यवाही सुबह ९ बजे से प्रारंभ होकर करीब डेढ़ से दो घंटे तक वन विभाग की कार्यवाही से सागौन का अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगो में दहशत रही।

यह सामग्री हुई जप्त

१.लकड़ी चिरान कुल २५ नग

२.चिराई मशीन मय मोटर ०१ नग

३.गुनिया ०१ नग

४.ग्लैंडर ०१नग

५.चिराई मशीन ब्लेड ०३ नग बडी ०१ नग छोटी

६.बुरादा लगभग ५० किलो

७.सोफा सेट अर्ध निर्मित ०५ नग

८.पुराने संँाभर के सींग ०२ नग

९. चिंकारा सींग ०२ नग साथ जुडे हुए

१०. बका हथियार ०१ नग

तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज, दो पकडे गए

वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वन अपराध क्रमांक ४४४७१/०९ दर्ज करते हुए तीन आरोपियों कलीम खान पिता आलम खान, अशरफ खान पिता मंसूर खान, इरशाद मोहम्मद पिता शेख चुन्ना के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। वन मण्डल अधिकारी ने बताया कि जिन तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है उनमें से दो आरोपियो को पकड़ा जा चुका है तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

धाम मोहल्ला एवं आगरा मोहल्ला में बने अवैध कारोबार का गढ़

पन्ना शहर से उत्तर वन मण्डल का विश्रामगंज क्षेत्र का जंगल लगा हुआ है जंगल में अवैध रूप से सागौन की कटाई के बाद सागौन के तस्करो द्वारा लकड़ी अवैध रूप से सागौन का कारोबार करने वालो लोगो तक पहँुचाई जाती है। शहर स्थित धाम मोहल्ला एवं आगरा मोहल्ला सागौन का अवैध कारोबार का गढ़ बने हुए है। इसके पूर्व भी धाम मोहल्ला एवं आगरा मोहल्ला में वन विभाग द्वारा कई कार्यवाहियां की जा चुकी है।

Created On :   7 May 2023 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story