- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के...
पन्ना: मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप को बताया निराधार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दिव्यारानी सिंह द्वारा विधानसभा की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं होने की जानकारी देते हुए प्रशासन पर नाम काटे जाने के आरोप लगाए गए है। इस संबध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक ६० द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्रीमती सिंह के नाम काटे जाने अथवा गायब किए जाने की बात को पूरी तरह से निराधार बताया गया है। इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी पन्ना अशोक अवस्थी ने प्रकरण को लेेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए पे्रस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक ६० पन्ना की निर्वाचक नामावली में श्रीमती सिंह का नाम न तो पूर्व में दर्ज था और न ही पूर्व में उन्होंनेे इसके लिए कोई आवेदन दिया था दिनांक ०९ अक्टूबर को उनके द्वारा पन्ना विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक नामावली में नाम जोडे जाने हेतु नाम दिया गया है जिसमें कार्यवाही प्रचलन में है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा तथा लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची बनती है जबकि स्थानीय निकाय नगर पालिका, पंचायत आदि के लिए पृथक-पृथक मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निर्वाचन के निर्देशन में तैयार की जाती है। सामान्य निर्वाचन तथा स्थानीय निर्वाचन मतदाता की सूची पृथक-पृथक होती है। श्रीमती सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद इसकी पूरी जांच की गई जिसमें यह तथ्य सामने आया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक ५८ पवई के मतदान केन्द्र क्रमांक ११२ वर्तमान मतदान केन्द्र क्रमांक ११५ पडरियाकला में श्रीमती सिंह उनके पति केशव प्रताप सिंह तथा परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज रहा है। जिसको लेकर मतदान केन्द्र बीएलओ द्वारा बताया गया कि श्रीमती सिंह के अनुरोध दिनांक २८ जनवरी २०२१ को श्रीमती दिव्यारानी सिंह का नाम भाग संख्या ११२ (११५) से निरसित किया गया था पन्ना विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक नामावली से नहीं है।
Created On :   11 Oct 2023 2:45 PM IST