जुआ खेलते पकड़े गए चार आरोपी

जुआ खेलते पकड़े गए चार आरोपी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना की हनुमतपुर चौकी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडहलिया टपरियन में जुआ खेलते चार आरोपियों लक्ष्मण कौंदर पिता रामप्रसाद कौंदर उम्र ३४ वर्ष निवासी हनुमतपुर, सुदामा प्रसाद कौंदर पिता मलखान कौंदर उम्र २५ वर्ष निवासी पाठा, हीरालाल आदिवासी पिता दशरथ आदिवासी उम्र ३० वर्ष निवासी मुडहलिया टपरियन एवं राजा भैया यादव पिता रामस्वरूप यादव उम्र ३५ वर्ष निवासी बनहरीकला थाना अजयगढ के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। आरोपीगणों के पास फड से ताश के ५२ पत्ते एवं १३०० रूपए नगद जप्त किए गए है तथा धारा १३ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमतपुर पुलिस चौकी की पुलिस को भ्रमण के दौरान दिनांक ०१ सितम्बर को कुंवरपुर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुडहलिया टपरियन में बरगद के पेड़ के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों से रूपए-पैसो की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर चौकी पुलिस द्वारा मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई।

Created On :   3 Sept 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story