- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डम्फर की चपेट में आए चार गौवंशीय...
डम्फर की चपेट में आए चार गौवंशीय पशुओं की मौत, दो घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाने के उमरिया स्थित सडक़ मार्ग में एक तेज रफ्तार डम्फर की ठोकर से चार गौवंशीय पशुओ की मौत हो गई दो घायल हो गए। दुर्घटना दिनांक ०५ मई २०२३ को लगभग ८ बजे की है। पवई की ओर से एक डम्फर क्रमांक आरजे-११-जीबी-६२५१ को तेज रफ्तार चलाते हुए चालक अमानगंज की तरफ ओर जा रहा था सडक में कुछ मवेशी बांये साइड में बैठे हुए थे। तेज रफ्तार डम्फर मवेशियों को ठोकर मारते हुए चला गया।
जिससे एक बैल डम्फर में फंस गया तथा एक अन्य बैल बछिया, गाय भी चपेट में आ गए जिससे उक्त चार गौवंशीय पशुओं की मौत हो गई इसके अलावा दो मवेशी भी घायल हो गए। घटना के बाद डम्फर चालक उतरकर भागने लगा तो कुछ ग्रामीणों ने हांथापाई कर दी। इसी दौरान चालक खेतों की ओर अंधेरे में भाग गया। घटना की पूरी सूचना सुनील पटेल पिता लक्ष्मण पटेल उम्र २८ वर्ष निवासी उमरिया थाना पवई द्वारा पवई थाने में दर्ज कराई गई जिस पर थाने में चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ४२९ के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है।
Created On :   7 May 2023 1:48 PM IST