गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नि:शुल्क शिविर २९ मई को

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नि:शुल्क शिविर २९ मई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना शहरी क्षेत्र में निवासरत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हेतु धरम सागर तालाब के पास दिनांक २९ मई को सुबह १० बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव एवं डॉ. नीलम पटेल द्वारा गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क जांच एवं उपचार किया जायेगा। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान की जाने वाली समस्त प्रकार की जांचे नि:शुल्क की जायेगीं और दवा वितरण भी किया जायेगा। सीएमएचओ ने सभी गर्भवती महिलाओं से इस शिविर में शामिल होकर अपनी जांच करवाने की अपील की है।

Created On :   28 May 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story