- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत द्वारी में आयोजित हुआ...
पन्ना: ग्राम पंचायत द्वारी में आयोजित हुआ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
डिजिटल डेस्क, द्वारी नि.प्र.। अमानगंज के समीपी ग्राम द्वारी में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन द्वारी सरपंच नाथुराम लौहरहा द्वारा आयोजित कराया गया। इस शिविर के बारे में ग्रामीणों को मुनादी करके जानकारी दी गई। शिविर में सरपंच नाथुराम लौहरहा ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी जिम्मेदारी है। आयोजित किए इस शिविर में सभी लोगों के नेत्रों का परीक्षण कर मोतियाबिंद की जांच की गई और जिनको मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन्हें नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट इलाज हेतु भेजा गया। सरपंच श्री लौहरहा ने कहा कि जो भी लोग शिविर में अपनी जांच कराने आए हैं वह सभी लोग अपने साथ आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और मोबाईल नंबर अवश्य लावें। इस नेत्र शिविर का आयोजन शिव मंदिर के पास किया गया। शिविर में काफी लोगों ने अपने नेत्रों का परीक्षण कराकर इसका लाभ उठाया और स्वास्थ्य लाभ लिया।
Created On :   2 Oct 2023 3:42 PM IST