- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री प्राणनाथ धर्मशाला में आयोजित...
पन्ना: श्री प्राणनाथ धर्मशाला में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
- श्री प्राणनाथ धर्मशाला में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
- इंदौर से आए चिकित्सक ने दी अपनी सेवायें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्री प्राणनाथ धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के डॉक्टर अजय अग्रवाल एमएस ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा रविवार को श्री प्राणनाथ धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवायें देकर दर्जनों मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। ज्ञात हो कि श्री १०८ प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा जनहित में समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों को आमंत्रित कर लोगों की जांच करवाकर उन्हेें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में आज इंदौर के प्रसिद्ध चिकित्सक जो कि नाक, कान, गला के विशेषज्ञ हैं। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में संबंधित बीमारी से ग्रसित मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। पिछले सप्ताह रविवार को निशुल्क जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर तथा अन्य जांच निशुल्क की गई थी जिसका लाभ संबंधित मरीजों को मिला था।
यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रदर्शनी के माध्यम से दी जानकारी
Created On :   15 Jan 2024 12:57 PM IST