पन्ना: बोरवेल से एक बार फिर से निकली गैस, ग्राम बगरौड का मामला

बोरवेल से एक बार फिर से निकली गैस, ग्राम बगरौड का मामला
  • बोरवेल से एक बार फिर से निकली गैस
  • ग्राम बगरौड का मामला

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। तहसील रैपुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरौड में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए बोरवेल किया जा रहा था इसी दौरान बोरवेल से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। इसी प्रकार का एक अन्य मामला पूर्व में बगरौड से ही सामने आा था जहां बोरवेल से रात के समय गैस का रिसाव होने लगा था और माचिस की तीली पास ले जाने पर वह आग भी पकड रही थी। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई थी जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे पहुंचकर सुरक्षित करते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराया और ओएनजीसी को इस गैस की जांच हेतु पत्र लिखा था परंतु आज तक ओएनजीसी को कोई भी यहां स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा। वहीं एक बार फिर से ऐसी स्थिति बनने से इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई परंतु सूचना देने के बाद भी वहां प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा और न ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रबंध किये गए।

यह भी पढ़े -सिमरिया में दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा जल संकट, भीषण गर्मी में एक-एक डिब्बा पानी के लिए लोग परेशान

Created On :   1 Jun 2024 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story