- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गैस रिफिल राशि का अंतरण आज
पन्ना: गैस रिफिल राशि का अंतरण आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन वाली महिलाओं को 6 अक्टूबर को अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से सुबह 10:30 बजे 450 रूपए में गैस रिफिल के लिए अनुदान की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के जरिए करेंगे। पन्ना जिले की 21 गैस एजेंसियों पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थी महिलाओं को जोडा जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा गैस एजेंसीवार नोडल अधिकारियों को नियुक्ति की गई है। साथ ही कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
इन गैस एजेंसियों पर होगा कार्यक्रम
आरामगंज गैस एजेंसी अजयगढ, इण्डेन गैस एजेंसी खरौनी, डायमण्ड भारत गैस एजेंसी पन्ना, इण्डेन गैस एजेंसी बृजपुर, एलपी गैस सर्विस पन्ना, डायमण्ड एजेंसी मझगवां, बलदा़उ इण्डेन गैस एजेंसी पन्ना, इण्डेन ग्रामीण वितरक उमरी, कार्तिकेय इण्डेन गैस एजेंसी देवेन्द्रनगर, मां ज्वालादेवी इण्डेन गैस एजेंसी अमानगंज, आदित्य भारत गैस एजेंसी मुडवारी, नितिन एचपी गैस एजेंसी गुनौर, जमराई इण्डेन गैस एजेंसी सलेहा, इण्डेन ग्रामीण वितरक मोहन्द्रा, राधिका इण्डेन गैस एजेंसी पवई, शुभी एचपी गैस ग्रामीण वितरक सारंगपुर, इण्डेन ग्रामीण वितरक शाहनगर, दिव्या भारत गैस एजेंसी रैपुरा, वंदना भारत ग्रामीण वितरक परासी, इण्डेन ग्रामीण वितरक बारी और इण्डेन ग्रामीण वितरक पिपरियाकला में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Created On :   6 Oct 2023 12:20 PM IST