पन्ना: सामान्य प्रेक्षक ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामान्य प्रेक्षक पी. मधुसूदन रेड्डी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस पहुंचकर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के फस्र्ट लेवल चेकिंग एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित बैंगलुरू से आए बीईएल के इंजीनियर से आवश्यक जानकारी भी ली। गोदाम का निरीक्षण कर कर्मचारियों से उपलब्ध सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की। मशीनों की एफएलसी और कमिशनिंग के बाद अभ्यर्थियों और प्रेक्षक की उपस्थिति में 7 नवम्बर को रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र भी उपस्थित थे।

Created On :   7 Nov 2023 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story