पन्ना: बैग गायब होने से युवती परेशान, अजयगढ थाना में शिकायत

बैग गायब होने से युवती परेशान, अजयगढ थाना में शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ थाना अंतर्गत ग्राम पिष्टा निवासी स्मृति पाण्डेय पिता रमाकांत पाण्डेय उम्र लगभग 20 वर्ष का बैग गायब होने से वह परेशान है। क्योंकि बैग में उसके जरूरी दस्तावेज मौजूद थे काफी प्रयास के बाद भी बैग नहीं मिलने पर 23 नवंबर 2023 को युवती के द्वारा अजयगढ थाना में मामले की शिकायत की गई है। स्मृति पाण्डेय के द्वारा अजयगढ थाना में शिकायती आवेदन सौंपकर बताया गया है कि वह 21 नवंबर 2023 की शाम यात्री बस से भोपाल जा रही थी तभी रास्ते में देखा तो बैग गायब था जिसमें उसकी महर्षि विद्या मंदिर जनकपुर रोड पन्ना से वर्ष 2019-20 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण के बाद प्राप्त किया गया स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज और कपडे इत्यादि सामग्री मौजूद थी। स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं कुछ अन्य दस्तावेज बैग के साथ गायब होने से युवती परेशान है और पुलिस से बैग की तलाश करवाने की मांग की है।

Created On :   26 Nov 2023 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story