पन्ना: शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में शिक्षक के साथ छात्र ने की मारपीट

शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में शिक्षक के साथ छात्र ने की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात कारण के चलते एक छात्र ने स्कूल के शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। इससे शिक्षक के सिर और हांथ में चोटें आईं हैं। खून से लथपथ शिक्षक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है वहीं स्कूल की प्राचार्य ने कहा कि मामले में छात्र के विरुद्ध कार्रवाई होगी लेकिन किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दरअसल शासकीय आर.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को छात्र ने शिक्षक के साथ विवाद कर मारपीट की। बताया जा रहा है कि शिक्षक जागेश्वर यादव उम्र ३५ वर्ष के साथ किसी बात को लेकर कक्षा 12वीं के एक छात्र मनीष प्रजापति से अज्ञात कारणों के चलते विवाद हो गया था। विवाद देखते ही देखते इतना बढ गया कि छात्र ने शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे शिक्षक के सिर, हांथ व पैर में चोटें आईं हैं। इसके बाद घायल शिक्षक को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया। यहां उसका इलाज चल रहा है वहीं इस मामले पर विद्यालय की प्राचार्य रंजना खरे का कहना है कि शिक्षक के साथ कक्षा 12वीं के छात्र ने मारपीट की है। इसके बाद मामला हमारे संज्ञान में आया है छात्र के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे लेकिन इस मामले में न तो अब तक शिक्षक की ओर से कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई गई और न ही स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को कोई सूचना दी है।

Created On :   16 Sept 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story