मानदेय के लिए अतिथि शिक्षकों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

मानदेय के लिए अतिथि शिक्षकों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ विकासखण्ड के अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर पन्ना को जनसुनवाई में आवेदन देकर मानदेय का भुगतान किये जाने की गुहार लगाई है। अतिथि शिक्षकों द्वारा बताया गया है कि वे अल्प मानदेय में अस्थाई पद पर कार्यरत है तीन-चार माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। मानदेय को लेकर उन्होने लोक शिक्षण संचनालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया जा चुका है परंतु निर्देश के बाद भी अजयगढ ब्लॉक के शिक्षको को वेतन मानदेय का भुगतान तीन-चार माह प्राप्त नहीं हुआ है।

जनसुनवाई में मानदेय भुगतान की मांग करने वाले अतिथि शिक्षकों में महेन्द्र कोंदर, दिनेशपाल, राजकुमार जाटव, दशरथ, चंद्रपाल सोनकर, राजेन्द्र कुमार सेन, भानु प्रताप सिंह, गणेश प्रसाद, लाला राम, विनय, मंयक सोनी, सरोज, सियाराम, राजेश कुमार कुशवाहा, रामगणेश लोध, पवन कुमार तिवारी, लक्ष्मीपाल, मुकेेेश कुमार, भवानी सिंंह यादव आदि शामिल है।

Created On :   20 May 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story