- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों...
पन्ना: गुनौर पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर जुआरियों पर की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर अलग-अलग दो स्थानों पर ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। ग्राम सिली में दिनांक १३ अक्टूबर की शाम को लगभग ०४ बजे एक मकान के पीछे कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेल रहे होने की सूचना पर मोैके पर पहँुचकर तीन आरोपियों कोमल प्रसाद, सियाराम सिंगरौल उम्र ४५ वर्ष, कृष्ण कुमार पिता सीताराम सिंगरौल उम्र २२ वर्ष, रामभगत सिंगरौल पिता बंसू सिंगरौल उम्र ४५ वर्ष तीनों निवासी ग्राम सिली को पकड़ा गया तथा आरोपियों के पास तथा जुए के फड़ से कुल ९४० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त करते हुए कार्यवाही की गई।
थाना क्षेत्र अंतर्गत ही ग्राम रिछोड़ी स्थित स्कूल की बाउण्ड्री के पास कुछ जुआरियों के जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों शिवादीन लूनियां पिता रामकरन लूनियां एवं अनरूद्ध लूनियां पिता रामपाल लूनियां निवासी मड़ैयन थाना गुनौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास एवं फड़ से कुल ७५० रूपए एवं ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए। उक्त दोनों प्रकरणों में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   15 Nov 2023 2:01 PM IST