- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जुआ खेलते पकड़े गए आधा दर्जन जुआरी
पन्ना: जुआ खेलते पकड़े गए आधा दर्जन जुआरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा गत दिवस १९ नवम्बर को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरी स्थित नाले के समीप कुछ लोगों के जुआ खेल रहे होने की जानरकारी मिलने पर मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे आधा दर्जन आरोपियों रामभरोसी पिता दयाराम प्रजापति उम्र 20 साल, रामकरन पिता हजारी चौधरी उम्र 19 साल, मुरलीधर कुशवाहा पिता जुगला कुशवाहा उम्र 60 साल, जीतेन्द्र विश्वकर्मा पिता प्रकाश विश्वकर्मा उम्र 23 साल, नोनेलाल पिता बिहारी प्रजापति उम्र 28 साल एवं बालकिशुन पिता फुल्ला प्रजापति उम्र 60 साल सभी निवासी सिरी थाना अमानगंज को पकड़ा गया। आरोपीगण बिजली के खम्भे की रोशनी में जुआ खेल रहे थे पुलिस को आरोपियों तथा जुए के फड़ से कुल २४६० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ पत्ते बरामद हुए। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   21 Nov 2023 11:36 AM IST