दसवीं बोर्ड में विद्यालय के आधा दर्जन छात्र ९० प्रतिशत से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण

दसवीं बोर्ड में विद्यालय के आधा दर्जन छात्र ९० प्रतिशत से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित कक्षा १०वीं के परीक्षा के परिणामों में सलेहा के समीपी ग्राम नयागांव स्थित अशासकीय एआरएम हायर सेकडरी स्कूल में अध्ययनरत आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने ९० प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर शानदार सफलता हासिल की है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा १०वीं में मिमांशु सोनी पिता राम बहोरी सोनी ने ९६ प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के छात्र शौर्य प्रताप सिंह पिता शंकर सिंह व छात्रा प्रिया गुप्ता पिता संतोष गुप्ता ने ९४.२ प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रा अंजना चौरसिया पिता रामराज चौरसिया ने ९४ प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय, छात्रा कुं.मानसी मिश्रा पिता राम कुमार मिश्रा ने ९१.२ प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं फिजा खातून पिता शेख नवाब ने ९१ प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पंचम स्थान प्राप्त किया है। छात्र-छात्रओं की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्त्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी है।

Created On :   28 May 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story