पन्ना: वृद्धजनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

वृद्धजनों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देशानुसार ग्राम गहरा स्थित एनएमडीसी में संचालित वृद्ध आश्रम में निवासरत 18 वृद्धजनों का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. आर.के. ठाकुर, डॉ. डी.के. प्रजापति सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों के आंखों की जांच, श्रवण क्षमता, अस्थि रोग संबंधी परीक्षण व दांतों की जांच कर आवश्यक सलाह दी गई। वृद्धजनों के ब्लड प्रेशर, शुगर, शारीरिक तापमान की भी जांच कर चश्मा, कान की मशीन, हांथ की छडी व कृत्रिम दांत लगवाने की सलाह देकर दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। श्रवण क्षमता की जांच के लिए डीडीआरसी की सरिता सिंह द्वारा ऑडियोमेट्री परीक्षण तथा राहुल पटेल द्वारा अस्थिबाधितों का परीक्षण किया गया।

Created On :   22 Oct 2023 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story