- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेंगी...
पन्ना: मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
- शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मतगणना दिवस पर 04 जून
- मतगणना स्थल पर उपलब्ध रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मतगणना दिवस पर 04 जून को समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस संबंध में आज भारत निर्वाचन आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर सुदृढ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती व एम्बुलेंस की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे से एक-एक हृदय रोग विशेषज्ञ एवं मेडिसिन विशेषज्ञ, अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ व उपकरण एवं दवाईयां परिणाम की घोषणा और सीलिंग संबंधी संपूर्ण कार्यवाही होने तक निरंतर तैनात रखने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़े -बृजपुर का पशु चिकित्सालय बदहाल, पांच साल से डॉक्टर नहीं, पशुओं के उपचार को लेकर पशुपालक हो रहे हैं परेशान, सेवाओं के लाभ से वंचित
Created On :   28 May 2024 6:37 PM IST