- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हाई वोल्टेज लाईन विद्युत पोल नदीं...
पन्ना: हाई वोल्टेज लाईन विद्युत पोल नदीं क्षेत्र में, हादसे का खतरा
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। बृजपुर से पहाडीखेरा के विद्युत सब स्टेशन के लिए ३३केव्ही हाई वोल्टेज लाइन का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत बृजपुर कस्बा से निकली बाघिन नदीं के क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा लोहे का बडा विद्युत पोल लगा दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा की गई इस लापवाही से बडा हादसा हो सकता है। ग्रामीण का कहना है कि नदीं क्षेत्र में जहां पर एक विद्युत पोल गाडकर लाइन आगे ले जाई गई है उस विद्युत पोल तक जब अधिक बारिश होती है तो पोल बारिश के पानी से डूब जायेगा ऐसी स्थिति में विद्युत करण्ट नदी के लंबे क्षेत्र तक फैलने की आशंकायें बन गई है और यदि पोल में करण्ट आता है तो बडा हादसा हो सकता है साथ ही साथ नदीं का बहाव काफी तेज रहता है और उसमें बारिश के दौरान टूटे हुए पेड़ भी बहकर आते हैं। ऐसी स्थिति में लगाया गया पोल भी गिर सकता है और तब हाई वोल्टेज लाइन का करण्ट नदीं में प्रवाहित होगा और इसके चलते बडी दुर्घटना हो सकती है। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनका कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं इस संबध में लाइनमैन से बात की गई तो उसका कहना था कि ठेकेदार द्वारा लाइन का काम किया जा रहा है जिसका हमसे कोई संबध नहीं हैं।
Created On :   11 Oct 2023 3:25 PM IST