- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रशाल महाविद्यालय में आयोजित हुआ...
पन्ना: छत्रशाल महाविद्यालय में आयोजित हुआ हिंदी पखवाड़ा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में दिनांक 20 सितंबर 2023 को हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अवसर पर जन भागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा तथा हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों का शाल, श्रीफल एवं फूलमाला से स्वागत एवं सम्मान करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर फूलमाला व दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना के साथ किया गया। हिंदी के अतिथि विद्वान डॉ. बरदानी ने हिंदी विषय के महत्व पर प्रकाश डाला गया। हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एस. राठौर ने अपने उद्बोधन में मां, मातृभूमि एवं मातृभाषा पर विशेष चर्चा की एवं स्वरचित कविता हमारी मातृभाषा है प्राणों से भी प्यारी है की मोहक प्रस्तुति दी।
हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमा त्रिपाठी ने पूरे विश्व में हिंदी की आवश्यकता एवं महत्व को समझाया तथा विद्यार्थियों से शुद्ध हिंदी लिखने एवं बोलने की अपील की। महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष राजेश गौतम ने विधि तथा कानून न्यायालय से जुड़े प्रकरणों में हिंदी की आवश्यकता को बताया। साथ ही जी 20 शिखर सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदी में दिए जाने वाले भाषण पर विशेष चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी हिंदी प्राध्यापकों का सम्मान करते हुए हिंदी दिवस की बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को व्यापक बनाने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। कार्यक्रम का सफल संचालन रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा गुप्ता ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. नंद कुमार पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, अतिथि विद्वान सहित समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Created On :   22 Sept 2023 3:59 PM IST