बस स्टैण्ड में लगे वाटर कूलरों से निकल रहा गर्म पानी, यात्री परेशान

बस स्टैण्ड में लगे वाटर कूलरों से निकल रहा गर्म पानी, यात्री परेशान

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। वर्तमान में पड रही भीषण गर्मी के बीच अजयगढ स्थित बस स्टैण्ड में यात्रियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड रहा है। बस स्टैण्ड में शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दो वाटर कूलर लगवाए गए थे। जिनमें से एक वाटर कूलर सरस्वती मंदिर के बगल से एवं एक यात्री प्रतीक्षालय के पीछे लगा हुआ है किंतु दोनों वाटर कूलरों की स्थिति यह है कि ठण्डे पानी की जगह वाटर कूलर की टोटियों से गर्म पानी निकल रहा है। गर्मी की वजह से पानी इतना अधिक गर्म रहता है कि लोग उस पानी को पी नहीं पाते हैं और पानी के लिए उन्हें यहां-वहां भटकना पड रहा है। स्थानीय नगर परिषद द्वारा वाटर कूलरों के रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य नहीं होने से काफी समय से ऐसी स्थिति बनीं हुई है। लोगों द्वारा नगर परिषद के सीएमओ से अपेक्षा की है कि वाटर कूलरों को सही करवाया जाये जिससे लोगों को ठण्डा पानी मिल सके।

Created On :   21 May 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story