- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पति ने की महिला के साथ मारपीट
पति ने की महिला के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क,पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दग्धा निवासी महिला श्रीमती विनीता ढीमर उम्र २८ वर्ष ने अपने पति के विरूद्ध मारपीट किये जाने संबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पीडिता महिला ने बताया कि आठ दिन पहले उसके जेठ रामप्रकाश ढीमर खमरगौर ले गए थे फिर चार दिन बाद वह वापिस घर लौट आई। दिनांक ०४ मई को रात करीब ०८ बजे वह खाना बनाकर घर में बैठी थी तभी उसका पति धीरेन्द्र शराब पीकर आया तो खमगौर जाने को लेकर विवाद करने लगा जब उसके द्वारा गालियां देने से मना किया तो डण्डे मारपीट करते पकडक़र उसे घसीट दिया। उसके द्वारा शोर मचाने पर लोगों द्वारा बीच-बचाव किया।
मारपीट से मांथे में बांए तरफ, हांथ की कलाई, दाहिने हांथ की कलाई पीठ मेंं दाहिने पैर के घुटने व दोनों गालों में चोंटे आई है पति द्वारा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला की रिपोर्ट पुलिस द्वारा आरोपी पति धीरेन्द्र ढीमर के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   7 May 2023 2:01 PM IST