पन्ना: पति, ससुर व देवर ने महिला के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

पति, ससुर व देवर ने महिला के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
  • पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकवाहा में
  • पति, ससुर व देवर ने महिला के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकवाहा में २५ वर्षीय महिला अन्नू यादव के साथ उसके पति चैन सिंह यादव, ससुर नत्थू यादव एवं देवर प्रेम सिंह यादव द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। महिला की रिपोर्ट पर बृजपुर तीनो आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना को लेकर फरियादी महिला अन्नू यादव ने पुलिस को बताया कि दिनांक १६ मई को लगभग १२ बजे घर में उसका पति उसके पिता को गाली दे रहा था तो उसने कहा कि मेरे पिता को क्यों गाली दे रहे इस पर पति चैन सिंह द्वारा कुल्हाडी का बैट उठाकर मारा जो सिर के पीछे की तरफ लगा खून निकलने लगा दूसरी बार कुल्हाडी का बैट मारा जो कि हांथ के पखोरा एवं कलाई में लगा फिर देवर प्रेम सिंह ससुर नत्थू यादव आकर हांथ-घूसों से मारपीट करने लगे। फिर वह चिल्लाई तो आवाज सुनकर बहिन मनीषा व भगवानदास यादव ने आकर बीच-बचाव किया इसके बाद तीनों लोग उसे गालियां देते हुए बोले कि अपने बाप की तारीफ की तो जान से खत्म कर देगें। हमले में घायल महिला को सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला को जिला अस्पताल पन्ना लाकर में भर्ती कराया गया पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक हुई अनियंत्रित, बाइक चालक सहित दो बालक घायल

Created On :   18 May 2024 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story