पन्ना: पवई जनपद पहुंचकर अपने को गौरविन्त महसूस कर रहा हूं: योगी आदित्यनाथ

पवई जनपद पहुंचकर अपने को गौरविन्त महसूस कर रहा हूं: योगी आदित्यनाथ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश में दिनांक 17 नवंबर को मतदान होना है। लगातार राजनैतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने के लिए रैलियों एवं आम सभाओं को संबोधित किया जा रहा है। प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पवई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी के समर्थन में प्रचार प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने विशाल आम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने एक बीमारू राज्य को विकासशील राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, शोषित वर्ग के विकास के बारे में केवल भाजपा ने ही सोचा है। कांग्रेस ने तो केवल उनका उपयोग किया है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनजातीय संरक्षण के लिए बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय दिवस के रूप में घोषित किया है। उन्होंने कहा कि वह पवई जनपद आने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी को भाई-बहिन के पावन पर्व भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने जनता से हाथ उठाकर संकल्प भी दिलाया कि आगामी मतदान में भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद लोधी को मतदान करके डबल इंजन की सरकार बनाए और प्रदेश को इसी तरह विकास के पथ पर अग्रसर रखें। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पवई जनपद में किसी प्रकार के रोजगार के संसाधन नहीं थे भाजपा ने जेके सीमेंट प्लांट लगाकर जिले एवं जनपद के युवाओं के लिए रोजगार के संसाधन सृजित किए और आने वाले समय में भी पूरे जिले में विकास रोजगार के आयाम तैयार होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के संकल्प के कारण ही श्रीराम मंदिर निर्माण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इच्छा शक्ति के कारण ही पड़ोसी मुल्क जो पहले कांग्रेस के जमाने में देश में आकर के बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे आज मोदी के नाम से कांपते हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर एवं काशी के विश्वनाथ धाम निर्माण, महाकाल लोक के बारे में भी जनता को बताया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए लोग ललायित दिखे। सभा में हजारों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Created On :   16 Nov 2023 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story