पन्ना: फुल्की नहीं खिलाई तो डण्डे से की मारपीट

फुल्की नहीं खिलाई तो डण्डे से की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना देवेन्द्रनगर के ग्राम सुन्दरा में फुल्की नहीं खिलाने पर डण्डे से मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी राकेश चौधरी पिता नंदू लाल चौधरी ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक १४ नवम्बर को रात में लगभग ०८ बजे वह गांव के जाहिर प्रजापति की दुकान में फुल्की खाने गया था जहां गांव का सुरेन्द्र कोरी मिला और उसने कहा कि मुझे फुल्की खिला दो मेरे द्वारा मना किया गया तो वह गालियां देने लगा और मारने के लिए दौडऩे लगा तब वह घर जाने लगा तभी सुरेन्द्र ने पीछे से डण्डा मारा जो बांये हांथ के कंधे में लगा फिर दो डण्डा बांये हांथ की कलाई में मारा जिससे खून निकलने लगा। लोगों ने बीच-बचाव करके बचाया इसके बाद जाते वक्त आरोपी सुरेन्द्र कोरी कहा रहा था कि थाने में रिपोर्ट की तो जान से मार देगें।

Created On :   16 Nov 2023 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story