ग्राम सुनवानी कलां सहित आसपास के ग्रामों में बेचीं जा रही अवैध शराब

ग्राम सुनवानी कलां सहित आसपास के ग्रामों में बेचीं जा रही अवैध शराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना सुनवानी अंतर्गत आने वाले ग्राम गढीकरहिया में अवैध शराब बिक्री को लेकर लोगों द्वारा एकत्रित होकर शराब बिक्री बंद कराए जाने की शपथ ली गई। लोगों ने कहा कि ग्राम गढीकरहिया, सुनवानीकला सहित अन्य आसपास के ग्रामों में धडल्ले से अवैध शराब बेंची जा रही है। जिससे छोटे बच्चे भी अछूते नहीं हैं और वह भी इस लत की गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं आए दिन शराबी शराब पीकर गांव में वाद-विवाद करते हैं साथ ही पारिवारिक कलह भी होती है। लोगों ने आज श्रीराम जानकी मंदिर में एकत्रित होकर भगवान के सामने शपथ ली की ग्राम में अवैध शराब बिक्री नहीं करने देंगे ना ही शराब पीयेंगे।

जैसे ही इसकी जानकारी सुनवानी थाना प्र भारी जगमोहन सिंह को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों को इस संबध में कडी से कडी कार्यवाही का आश्वासन दिलाते हुए नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध शराब विक्रय होने की सूचना आपको मिलती है तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें मैं आपको भरोसा दिलाता हूं संबधित आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

Created On :   20 May 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story