श्रमिकों को दिए गए प्लाट बेंचना गैरकानूनी, जांच की मांग

श्रमिकों को दिए गए प्लाट बेंचना गैरकानूनी, जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के बड़ीदेविन मंदिर के पीछे बीड़ी श्रमिकों की परेशानियों को देखते हुए उनके रहने के लिए शासन की योजना अनुसार आवासीय पट्टे दिए गए थे लेकिन उनमें से कुछ ही बीड़ी श्रमिक द्वारा मकान बनवाए गए शेष अधिकांश श्रमिकों द्वारा उनको बेंचे जाने की कार्यवाही की जा रही है जो पूरी तरह से गैर कानूनी व नियम विरुद्ध है। यह बात प्राइवेट बस एसोसिएशन यूनियन के संरक्षक अब्दुल जमील जम्मू द्वारा प्रेस को जारी बयान में कहीं गई। श्री जमील द्वारा बतलाया गया कि श्रमिकों को मकान बनवाने के लिए श्रम विभाग के द्वारा किश्त भी राशि की जारी की गई लेकिन लगभग 1 वर्ष से श्रम विभाग के द्वारा लाखों रुपए लोगों से लेकर दान पत्र देकर बेंचने का काम किया जा रहा है जिसकी जिला प्रशासन को एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए और जिन श्रमिकों ने शासन के द्वारा किश्त लेने के बाद जमीनों को बेचा जा रहा है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Created On :   9 Aug 2023 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story