- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया में दबिश देकर अलग-अलग जगह...
सिमरिया में दबिश देकर अलग-अलग जगह जप्त की अवैध शराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान को गति प्रदान करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग चार स्थानों में दबिश देकर अवैध रूप से विक्रय के लिए रखी शराब को जप्त किए जाने की कार्यवाही गई। पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत चारों स्थानों पर कार्यवाही करते हुए कुल चार आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि ग्राम कोनी में पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला पिता शिवराज सिंह बुंदेला उम्र ४४ वर्ष निवासी ग्राम छोटी महोड हाल निवासी ग्राम कोनी, ग्राम देवरी में वेद प्रकाश पटेल पिता आसाराम पटेल उम्र २३ वर्ष निवासी ग्राम देवरी, ग्राम रैकरा में देवकरण पटेल पिता सुकलाल पटेल निवासी ग्राम रैकरा व मोहन्द्रा में दिनेश ङ्क्षसह पिता चंदू सिंह निवासी नर्सरी मोहल्ला मोहन्द्रा के कब्जे से अवैध रूप से कुल १०५ देसी मदिरा प्लेन के क्वार्टर जप्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत पृथक-पृथक प्रकरण बनाए गए हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार थाना प्रभारी सिमरिया, उपनिरीक्षक बी.एल. पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक विनोद भलावी, राम मोहन सिंह, रंजीत कुजुर की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   21 May 2023 12:55 PM IST