- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- असाक्षर परीक्षा का हुआ आयोजन
पन्ना: असाक्षर परीक्षा का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। नव भारत साक्षर योजना के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र मोहन्द्रा में दिनांक 24 सितंबर 2023 को असाक्षर परीक्षा का आयोजन किया गया। सह समन्वयक साक्षरता रामचंद्र चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में शामिल 295 असाक्षर जो पन्द्रह वर्ष से ऊपर की आयु के सर्वे के दौरान पाए गए उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। परीक्षा अपने निर्धारित समय प्रात: 10 से 5 बजे शाम तक आयोजित की गई। रविवार को आयोजित परीक्षा में समस्त शाला प्रधान, शिक्षक और अक्षर साथियों ने अपना अमूल्य समय देकर परीक्षा को सफल बनाया। क्षेत्र में ब्लॉक सह समन्वयक रमेश प्रजापति, डाइट टीम पन्ना, बीआरसी टीम पवई राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार भ्रमण पर रहे। जन शिक्षा केंद्र मोहन्द्रा के अक्षर साथियों को रामचंद्र चौरसिया सह समन्वयक साक्षरता मोहन्द्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
Created On :   25 Sept 2023 12:49 PM IST