पन्ना: मतदान केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ अभद्रता

मतदान केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ अभद्रता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर स्थित शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए बने चार मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस दिनांक १७ नवम्बर को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक महिला आरक्षक के साथ अभद्रता किए जाने की घटना सामने आई है। घटना पर महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी भाजपा नेता पूर्व मण्डल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी उर्फ गट्टा तिवारी के विरूद्ध बृजपुर थाने में आईपीसी की धारा १८४, १८६, २९४, ५०६ तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ की धारा १३१ के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है सलेहा थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक की ड्यूटी मतदान दिवस दिनांक १७ नवम्बर को बृजपुर स्थित हायर सेकण्ड्री स्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक २६९, २७०, २७१, २७२ में लगी हुई थी। आरोप है कि मतदान केन्द्र की १०० मीटर सीमा क्षेत्र के अंदर ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक का आरोपी भाजपा नेता द्वारा उपहास उड़ते उनके साथ अभद्रता की गई तथा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के कर्तव्य के प्रभावित करते हुए उनसे विवाद करते हुए धमकी दी गई। घटना दिनांक १७ नवम्बर को शाम ०४ बजे के लगभग बताई जा रही है बृजपुर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना की जा रही है।

Created On :   19 Nov 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story