- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नारी सम्मान योजना की जानकारी...
नारी सम्मान योजना की जानकारी प्रत्येक बहिनों व महिलाओं के पास पहुंचाएं: पटेल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नारी सम्मान योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है और इसको जन-जन तक पहुंचाने में प्रत्येक कांग्रेस के पदाधिकारी नेताओं व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी जीवन पटेल ने आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित बैठक में कहीं। बैठक का शुभारंभ देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद हुआ। श्री पटेल ने कहा कि हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो पांच बड़ी बातें वचन के रूप में कही हैं। यह बात हमें घर-घर जाकर लोगों को समझाना और बतलाना होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि पूरे जिले के अंदर पार्टी के नेताओं द्वारा नारी सम्मान योजना के आवेदन फार्म भरे जाने का कार्य जिला प्रभारी श्री पटेल के मार्गदर्शन में शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोर्चा संगठन, विभाग अध्यक्ष को नारी सम्मान योजना के फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे और वह उसको शीघ्रता के साथ भरकर जिला कांग्रेस कमेटी में जमा करें। श्रीमती पाठक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किया गया मोबाइल नंबर भी बतलाते हुए कहा कि उस पर जिस महिला का फार्म भरा जाता है उसमें मोबाइल से मिस्ड कॉल करवाना अति आवश्यक है। बैठक में नारी सम्मान योजना के तहत मंच पर पार्टी की महिला नेत्रियों को बैठाकर उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेन द्वारा किया गया। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   28 May 2023 2:58 PM IST