- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिग में...
वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिग में मनाया गया अंतर्राराष्ट्रीय नर्सिग दिवस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतर्राराष्ट्रीय नर्सिग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक १२ मई २०२३ को वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिग पन्ना में फ्लोरेंस नाईट एंगल के जन्म दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई एवं नर्सिग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में नर्साे के योगदान एवं समाज में उनकी क्या भूमिका है इस संबध में जानकारी दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शिभा सिंह ने फ्लोरेंस नाईट एंगल के द्वारा किए गए योगदान एवं समाज सेवा से अवगत कराया।
महाविद्यालय की जी.एन.एम.तृतीय वर्ष की छात्रा सावली डागौर ने फ्लोरेंस नाइट एंगल के जीवन पर अपने विचार रखे। महाविद्यालय में इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वैष्णव माता महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, राजकुमार सेन, प्रेम प्रकाश खरे, मनौज गौर, भूपेन्द्र चौबे, नितिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, पूजा परमार, वर्षा सिंह, नेहा सेन, दीपक वर्मा, साधना साहू, ऋचा तिवारी, रामश्री कुशवाहा, आरती पटेल, ऋषि गंगेले, अमन चौरहा, श्रद्धा नायक एवं समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Created On :   16 May 2023 12:46 PM IST