- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन मतदाता...
पन्ना: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन मतदाता जागरूकता सम्मान कार्यक्रम संपन्न
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन मतदाता जागरूकता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पवई में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायण प्रसाद रैकवार सेवानिवृत्त समिति प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि बंशीधर कौरव सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एमएसडब्ल्यू छात्र सत्येंद्र सिंह द्वारा किया गया। श्री रैकवार द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में अपने उद्बोधन में कई महत्वपूर्ण विचार रखे गए।
सभी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में साफ -सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक समन्वय जागेश्वर ताम्रकार द्वारा मतदाता एवं स्वच्छता पखवाड़े के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद कोरी, मायावती प्रजापति, सपना वर्मा, सुनीता, लोकेश, नवी खान, पीयूष बेहरे, प्रदीप कोरी, सनी कोरी, इस्माइल मोहम्मद, पूजा सिंगरौल, वंदना सिंगरौल, प्रवेश प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष नामदेव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन विनोद गुप्ता द्वारा किया गया।
Created On :   6 Oct 2023 12:05 PM IST