पन्ना: जादू नहीं विज्ञान है पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

जादू नहीं विज्ञान है पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में जिला स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर प्रतियोगिता विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में शामिल हुए। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत पन्ना के सीईओ संघ प्रिय ने सरस्वती पूजन कर किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, डाईट प्राचार्य एडीपीसी रवि प्रकाश खरे उपस्थित रहे। जादू नहीं विज्ञान है पर आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में शिक्षिका श्रीमती पूजा अवस्थी द्वारा संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात विज्ञान गतिविधि का आयोजन किया गया तथा विज्ञान नाटिका एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विकासखण्ड से चयनित प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई।

आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका सतेन्द्र प्रताप सिंह विनोद सेठिया, सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई तथा प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए विज्ञान गतिविधि मेें पन्ना ब्लॉक टीम को प्रथम, पवई ब्लॉक को द्वितीय तथा शाहनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान नाटिका में पन्ना ब्लॉक की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना को प्रथम स्थान, शाहनगर ब्लॉक को द्वितीय स्थान तथा गुनौर ब्लॉक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में पन्ना ब्लॉक को प्रथम, पवई ब्लॉक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी सहित अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अभी जो कुछ सीखेगे वहीं भविष्य उनके जीवन के आधार शिला के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को तय करें और उसे पाने का हर संभव प्रयास करें। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया। आयोजन में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण विद्यार्थी उपस्थित रहे। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के स्टॉफ तथा सहयोग प्रदान करने वालो की प्रशंसा की गई।

Created On :   15 Oct 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story