कल्दा पठार के महुआडोल में जयस की बैठक सम्पन्न

कल्दा पठार के महुआडोल में जयस की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की कल्दा पठार ग्राम महुआडोल में गत दिवस जयस की बैठक कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में कल्दा क्षेत्र के विकास के संबध में चर्चा हुई तथा पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में जयस की कार्यकारणी के गठन करने का निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र से जयस का उम्मीदवार खडा किए जाने की सहमति दी गई। बैठक में कल्दा, महुआडोल, सर्रा, श्यामगिरी, जनपुरा, सकतरा, भोपार, देवरा, पिपरिया, बिहारिया, खंडेराज बछोैन गुरजी, मैन्हा, जैैतुपुर, सारंगपुर आदि ग्रामों ंसे जयस संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि पिछले ७० साल से पवई विधानसभा क्षेत्र में किसी भी दल द्वारा आदिवासियों को टिकट नही दी गई। शिक्षा,रोजगार एवं स्वास्थ्य की सुविधाओ से आदिवासी समाज अभी तक दूर है इसलिए अपने संगठनो को मजबूत कर अपनी लड़ाई लडऩी होगी। आयोजित बैठक में जयस के ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह सहित सुखदेव सिंह, मन्दू आदिवासी, सुरेंद्र कोल, जीतेन्द्र प्रताप सिंह, जयस रणविजय सिंह, अर्जुन सिंह, मिथलेश सिंह, महेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह अजय सिंह, शंकर ओंकार, धर्मेंद्र ,रमेश चौधरी, लक्ष्मण सिंह, विजय, संतोष, नरेश सिंह, चंद्रभान सिंह, रामपाल सिह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   4 Sept 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story